जैसा कि आप और हम जानते हैं साल 2024 धीरे धीरे अपनी अंत की ओर बढ़ रहा है तो हमने सोचा क्यों न आपको साल ख्त्म होने से पहले उन फिल्मों के बारे में बता दें जो box office पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
‘देवारा-पार्ट 1’
जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. हांलाकि इस फिल्म की कमाई किसी normal से कहीं अधिक थी और फिल्म ने घरेलु box office पर 292 करोड़ से अधिक की कमाई की। लेकिन क्योंकि इसका बजट 300 करोड़ था इसलिए इससे अधिक कमाई की उम्मीद और इसे भी flop का टैग दे दिया गया।
‘इंडियन 2’
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का भी दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. लेकिन 250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म भारत में सिर्फ 81.32 करोड़ रुपए ही कमा पाई और flop फिल्मों की list में शामिल हो गई।
‘वेट्टैयन’
रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ का भी नाम flop फिल्मों की list में शामिल है। फिल्म का बजट 160 करोड़ था और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 146.81 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया.
‘कंगुवा’
सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ से दर्शकों और makers दोनों को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन सब पर पानी फिर गया जब 350 करोड़ में बनी फिल्म सिर्फ 70.02 करोड़ ही कमा पाई.
‘थंगलान’
चियान विक्रम की ‘थंगलान’ को लेकर भा काफी क्रेज था, लेकिन यह भी flop फिल्मों की list में शामिल हो गई। 135 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45 करोड़ रुपए ही कमा पाई.